समाज के सरकारी सितारे भारत शासन एवं प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों/ संस्थानों में पदस्थ समाज के अधिकारियों/ कर्मचारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप है। ग्रुप के सदस्यो द्वारा समाज के वेरोजगारो के लिए समय -समय पर रोजगार विज्ञापन शेयर किये जाते है एवं अनेक सूचनाए शेयर की जाती है। समाज में आकाश्मिक घटनाए होने पर ग्रुप के सदस्यो द्वारा अल्प आर्थिक सहायता एवं सम्वेदना पूर्ण सहानुभूति गृह जाकर सांत्वना दी जाती है। ग्रुप के सदस्यों द्वारा जिस परिवार में आकाश्मिक घटना हुई है उस परिवार के पास जो समाज के सरकारी सितारे ग्रुप के सदस्य नजदीक रहते है घटना स्थल पर जाकर एवं परिवार से मिलकर घटना की वास्तविक स्थति से अवगत होकर घटना की वास्तविकता को समाज के सरकारी सितारे ग्रुप के अन्य सदस्यों को अवगत कराया जाता है। समाज के सरकारी सितारे ग्रुप के सदस्यो की सहमति से सदस्यों द्वारा अपनी वेतन में से अल्प राशि एकत्रित कर दुःखित परिवार से मिलकर उन्हें सहायता राशि भेंट की जाती है एवं परिवार को सांत्वना दी जाती है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि से आर्थिक एवं अन्य सहायता हेतु आवेदन बनाकर आर्थिक एवं अन्य सहायता दिलाने के लिए मदद की जाती है। जो सदस्य जिस कार्य क्षेत्र मेें है वह परिवार के साथ मिलकर सहायता करता है। यदि बीमा कंपनी द्वारा सहायता दी जानी है तो उस समय बीमा एजेंट से परिवार को मिलवाकर आर्थिक सहायता के लिए मदद करना ग्रुप के सदस्यों का कर्तव्य है। समाज के सरकारी सितारे ग्रुप का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को उनके लड़के व लड़कियों को शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित करना है।

  • समाज के समान विचारधारा वाले सरकारी अधिकारियों/ कर्मचारियों को संगठित करना I
  • समाज के गौरवशाली अतीत की जानकारी देना एवं महापुरुषों के विचारों को नयी पीढ़ी तक पहुंचना I
  • मान- सम्मान के साथ गरीबों, वंचितों, महिलाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में मदद करना I
  • सामाजिक कुरीतियों एवं स्वास्थ्य के प्रति समाज को जागरूक करना एवं महिलाओं को शिक्षित करना I
  • समाज को शिक्षत करने के लिये शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करना I
  • संविधान प्रदत्त अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचना I
  • सरकारी योजनाओं के द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी को वंचितों तक पहुचाने में मदद करना I
  • अनुभव ज्ञान का आदान – प्रदान कर समाज का सर्वांगीण विकास करना I

Administrators

...

श्री रविन्‍द्र सिंह कुशवाह

9644958951
samajkesarkarisitare@gmail.com

( Admin )

Live Chat
...

श्री सोनू सिंह कुशवाह

9165801648
samajkesarkarisitare@gmail.com

( Admin )

Live Chat